पुलिस लाइन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-

पुलिस  लाइन में 71 वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी रहे । क्षेत्राधिकारी लाईन्स रजनीश कुमार यादव द्वारा परेड की प्रथम कमाण्ड की गयी । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी । मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, इसके बाद परेड हर्ष फायर करने के बाद मार्च पास्ट करती हुई मंच की ओर प्रस्थान कर राष्ट्रीय ध्वज व मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सामारोह में उपस्थित सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा पुलिस विभाग से विदा हो रही राइफल .303 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह राइफल ब्रिटिश काल में सन् 1880 में इस राइफल को बनाने का कार्य शुरू किया था । असलहे बनाने वाली कम्पनी में कार्य करने वाले कैनेडियन नागरिक जेम्स ली द्वारा इसे बनाया गया, इसका नाम ली इन फील्ड शॉर्ट मैगजीन रखा गया । इसकी मारक क्षमता 3000 गज तक है । उत्तर प्रदेश पुलिस में यह राइफल सन् 1945 में आयी अब इसकी जगह पुलिस विभाग में नए आधुनिक शस्त्रों ने ले ली है ।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान समारोह में उपस्थित समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, समाजसेवी, व्यापारियों, पत्रकारबंधु एवं पुलिस कर्मचारियों तथा उपस्थित जनमानस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । पुलिस के कर्तव्यों को बताते हुए कहा कि पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण अपने घर परिवार से दूर रहते हुए त्यौहारों के दौरान अपनी डियूटी करते हुए हमारी सुरक्षा करते है जिससे कि प्रदेशवासी सुख-शांति से अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाते है । वर्दी पराक्रम व परिश्रम का प्रतीक है, आप सबके सेवा भाव व अनुशासन को नमन करते हुए पुलिस का मनोबल बढ़ाया । शासन द्वारा चलायी जा रही डायल-112 की महिला पीआरवी के बारे जानकारी देते बताया कि यह महिला पुलिस कर्मी रात्रि में महिलाओं को अपने गनतव्य तक पहुचाने का कार्य करती है, जिसके लिए महिला पुलिस कर्मियों की प्रसंशी की ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ0प्र0 द्वारा स्वीकृत प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) से उ0नि0 मो0 अकरम (सोशल मीडिया सेल पुलिस कार्यालय) को अलंकृत कर सम्मानित किया गया तथा परेड के प्रथम कमाण्डर रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी लाइन्स, द्वितीय कमाण्डर सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स, तृतीय कमाण्डर उ0नि0 (सशस्त्र) हरिदास वर्मा को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत थोमस पब्लिक स्कूल के बच्चों को प्रथम आने पर, ज्ञान भारती इण्टर कॉलेज के बच्चों को द्वितीय तथा श्री जी इण्टरनेशनल स्कूल के बच्चों को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बच्चों को सील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । समारोह का संचालन केशव शिवहरे अध्यक्ष पायनियर्स क्लब तथा हे0का0प्रो0 आफाक खां पुलिस लाइन द्वारा किया गया जिसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय, जिला जज आर0के0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी राजापुर इश्तेयाक अहमद, क्षेत्राधिकारी मऊ विज्येन्द्र द्विवेदी, समस्त प्रभारी थाना/शाखाओं के प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी जनपद चित्रकूट, वाचक पुलिस अधीक्षक, स्टेनो पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, पंकज अग्रवाल समाज सेवी/व्यापार मण्डल कर्वी, पत्रकारबंधु, स्कूलों से आए सम्मानित शिक्षकगण एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगणों ने उपस्थित होकर परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।
बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों ने थाना/चौकियों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गयी ।

ब्यूरो रिपोर्ट – अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट