डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने गाँधी प्रतिमा पर अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।गाँधी प्रतिमा फूलबाग में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं.जसकरन सिंह की अध्यक्षता में एक विशाल धरना आयोजित किया गया।धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न निर्माण,विकास व कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन डिप्लोमा इंजीनियर्स के द्वारा ही किया जाता है,महामारी,चुनाव व किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के सम्पादन में डिप्लोमा इंजीनियर्स ही सबसे आगे बढ़कर अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की मांग बेसिक ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4800 किए जाने व प्रोन्नत पद के वेतनमान,पुरानी पेंशन बहाली,30 लीटर पेट्रोल की धनराशि आदि है में से कुछ माँगों पर शासन ने सहमति भी दी है,लेकिन कई बार के आंदोलन के बाद भी शासनादेश जारी न होने से प्रदेश का 27000 डिप्लोमा इंजीनियर्स संघर्ष की राह पर है।एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल को इं.जसकरन सिंह ने ज्ञापन दिया।धरने में प्रमुख रूप से महेश चंद्र,राजपाल,कोमल सिंह,जितेन्द्र पाल,अशोक सचान,कमलेश यादव,हरीश श्रीवास्तव,मनीष गौतम,सत्यपाल,शैलेन्द्र यादव,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर