उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शिवांशु के अर्धशतक के दम पर लक्ष्मी सेन गुप्ता ने सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के चतुर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप में बीकेडीएमएस को 6 विकेट से हराया।वहीं दूसरे मैच में हरा पत्ता इलेवन ने जेबी साइनर्स को 42 रन से मात दी।साउथ मैदान पर मैच से पहले संरक्षक व केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह,सचिव सर्वेश तिवारी व अनिरुद्ध सिंह भदौरिया ने खिलाड़ियों को टीशर्ट दी।पहले मैच में बीकेडीएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में 164 रन बनाए।इसमें आयुष ने 50 रन की पारी खेली,वही दिव्यांशु व प्रख्यात श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट लिए जवाब में लक्ष्मी सेन गुप्ता ने 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में शिवांशु सचान ने 97 रन व अंकित रावत ने 33 रन जोड़े, जबकि अनुपमा देवी ने 2 विकेट चटकाए।साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में हरा पत्ता इलेवन ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जिसमें रणधीर सिंह ने 72 रन व दिव्यांशु प्रताप सिंह ने 54 रन बनाए, वहीं आशुतोष और निखिल ने दो-दो विकेट झटके।जवाब में जेबी
साइनर्स की टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन ही बना सकीय।जिसमें विराट सिंह ने 64 रन जोड़ें,वही यश मिश्रा ने 3 व ईशा पांडेय ने 2 को आउट किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.