उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा डेंगू काल में लोगों को जंबो पैक रक्त उपलब्ध करवाकर लोगों की जान बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिम अब ला रही है रंग रक्तवीर मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी क्रम में मथुरा निवासी शिवकुमार उपाध्याय को 18000 प्लेटलेट्स रह जाने के बाद जब परिवार को कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश संपर्क किया उसके बाद ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा चलाई गई मुहिम के बाद दूसरे जनपद हाथरस तहसील सादाबाद गांव केसर घड़ी के निवासी लोकेश चौधरी ने मथुरा आकर अपना जंबो पैक रक्त देकर जान बचाने पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, मुख्य महासचिव मनीष दयाल,प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शालू अग्रवाल, सत्यदेव शर्मा, युवा प्रदेश संगठन मंत्री मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल , महानगर अध्यक्ष कुलदीप, शास्त्री, विण्णु उपाध्याय,सुनीता उपाध्याय, गगन अग्रवाल के द्वारा मथुरा कृष्ण विहार में आयोजित सम्मान समारोह में लोकेंद्र चौधरी को रक्त वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश ने कहा रक्त से कोई बड़ा दान नहीं है आज लोकेश चौधरी ने जरूरत के समय अपना रक्त देकर दूसरे की जान बचाई है आज इसलिए हम उनका सम्मान कर रहे हैं यह समाज के लिए अच्छी बात है युवा मदद के लिए आगे बढ़ कर आ रहे हैं । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार लोगों की समय-समय पर मदद के लिए आगे आती रही है जिससे जरूर पढ़ते समय रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है कोरोना काल में 400 लोगों रक्त उपलब्ध करवाया गया है और आज डेंगू काल में अब तक जंम्बो पैक 50 लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जा चुका है यह मुहिम लगातार जारी है । फोटो परिचय : रक्तवीर लोकेंद्र चौधरी को रक्तवीर योध्दा सम्मान से सम्मानित करते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संरक्षक बल्देव विधायक पूरन प्रकाश , संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री व अन्य ।
रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.