रोमांचक मैच में लक्ष्मी सेन गुप्ता ने हरा पत्ता को 7 रन से दी मात

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी चतुर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप में लक्ष्मी सेन गुप्ता इलेवन ने रोमांचक मैच में हरा पत्ता इलेवन को 7 रन से मात दी।साउथ मैदान लक्ष्मी सेन गुप्ता इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 162 रन बनाए। जिसमे शिवांशु ने 42 रन व संभव शुक्ला ने 25 रन जोड़े,तो ईशा पांडे ने 3, देवेंद्र व क्षमा ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में हरा पत्ता इलेवन की पूरी टीम 31.3 ओवर में 155 रन पर सिमट गई। इसमें से रणधीर सिंह ने 41 व आयुष पांडेय ने 42 रन की पारी खेली, जबकि दिव्यांशु ने 3 सचिन ने 2 सोनाली ने 2 विकेट अपने नाम किए।इस मौके पर उपायुक्त इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी,संरक्षक और केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह,सचिव सर्वेश तिवारी,आयोजन सचिव विकास सिंह,मनीष तिवारी,हिमांशु शुक्ला,उत्कर्ष मौर्य,श्रंजुल तिवारी मौजूद थे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर