उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – डलमऊ जगतपुर मार्ग के मध्य स्थित शिवपुरी गांव के पास सिंचाई विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है लगभग 15 दिनों से यह निर्माण कार्य विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से कराया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे गंगा नहर के ऊपर पुल में ठेकेदारों द्वारा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं रायबरेली – शिकायत होने के बावजूद भी भी उच्चाधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ठेकेदारों को मानक विहीन निर्माण कार्य कराते हुए सरकारी नियमों को धता बता रहे है।
ठेकेदार पुल के निर्माण कार्य में सरकारी धन की जमकर बंदरबांट कर रहे हैं। इस निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन ठेकेदारों एवं अधिकारियों की सांठ गांठ की वजह से ठेकेदारों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो चुके हैं। निर्माण कार्य में कार्य कर रहे कुछ श्रमिकों ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया कि पुल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शाम होते ही मौरंग की जगह बालू का प्रयोग होने लगता है। इस संबंध में एसडीएम सविता यादव ने बताया कि तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित किया गया है अगर मानक विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हिंदी दैनिक कर्म भूमि
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.