राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के कई गांवों में विखण्डित विकास संस्था कोटा से आये अनवर अहमद खान ने स्थानिय संस्था अशोका तकनीकी के सहयोग से छीपाबरोड तहसील के ग्राम करनाल टांडा, परोलिया, और मोखमपुरा क्षेत्र में गरीबो को कपड़े और जरूरी सामान और फटाके मुफ्त में वितरित किये इस मौके पर कल्याण सिंह जी, रहनुमा बानो, नोशीन अली, राहुल जाटव, पवन कुमार, शुभम पंकज आदि मौजूद थे
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.