आदर्श विद्या मंदिर में मनाया जनजातीय गौरव दिवस और बिरसा मुंडा की जिवनी पर डाला प्रकाश

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा से नजदीक आदर्श विद्या मंदिर में मनाया जनजातीय गौरव दिवस ।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद की उत्सव एवं जयंती प्रमुख अंतिम गोठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की वंदना सभा में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर वरिष्ठ आचार्य शानू प्रकाश चक्रधारी द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना सभा का शुभारंभ किया । इसके पश्चात उन्होंने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में जनजातीय गौरव दिवस अर्थात बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिरसा मुंडा भारतीय इतिहास में जनजातीय लोगों के लोकनायक,जननायक ,प्रेरणास्रोत व धरती बाबा आदि अनेक नामों से उन्हें जाना जाता है l इनका जन्म 15 नवंबर 1875 को बृहस्पतिवार को झारखंड के खुटी जिले के उलीहातू गांव के एक गरीब किसान परिवार में हुआ । इनके पिता सुगना पूर्ती व माता करमी पूर्ती जो एक निषाद परिवार से थे । इन्होंने शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर समाज को जागरुक एवं प्रेरित करने का कार्य प्रारंभ किया साथ ही समाज में फैले अंधविश्वास,रूढ़िवादिता तथा पाखंड को समाप्त किया साथ ही उनकी आर्थिक दशा सुधारने के लिए जमीदारों एवं जागीरदारों द्वारा कराई जाने वाली बेगारी प्रथा से लोगों को मुक्त कराया और ब्रिटिश शासन से समाज बंधुओं को हक दिलाने के लिए सदैव संघर्षशील एवं आंदोलनरत रहे सन 1897 में ब्रिटिश शासन से कड़ा संघर्ष हुआ जिनमें अंग्रेजों की पराजय हुई किंतु उसके कुछ समय बाद जनजातीय नेताओं के साथ इन्हें भी गिरफ्तार कर 2 वर्ष का कारावास दिया गया जिसके बाद सन 1900 में रांची कारागार में इनको धीमा जहर देकर मार दिया गया । इस प्रकार मातृभूमि का एक वीर सपूत सदा के लिए इस भूमि से विदा हो गया । आज भी झारखंड ,छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल,उड़ीसा आदि क्षेत्रों में जनजातीय लोग इनको भगवान के रूप में पूजते हैं । इनके इसी समाज सुधार संबंधित कार्य के लिए 10 नवंबर 2021 को को भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।कार्यक्रम के इस अवसर पर राधेश्याम मीणा सौरभ गुर्जर ,महेश शर्मा पुरषोत्तम चक्रधारी, संतालाल कुशवाह,जितेंद्र कुशवाह, मीनाक्षी सिसोदिया ,पूजा चंदेल, सोनम यादव ज्योति जाटव,रुचि, रेखा गौतम,कृष्णा प्रजापति,दीपा बल्दिया,दीपू प्रजापति आदि आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया ठिकाना हरनावदी जागीर