खिलाड़ियों ने दिखाया दम जीते मेडल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।विकास खंड स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता ब्लाक कल्यानपुर कम्पोजेटि स्कूल मंधना में शुरू हुए।प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में कल्यानपुर ब्लाक के छात्र और छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से स्कूलों का नाम रोशन किया।दौड़,कबड्डी,लंबीकूद,ऊंची कूद,खो-खो में उन्होंने पूरा दमखम दिखाया।बालक वर्ग में कबड्डी में सिंहपुर कछार और बालिका वर्ग में रामपुर भीमसेन टीम ने बाजी मारी।जूनियर स्तर पर विजेता खिलाड़ी वर्ग:100 और 200 मी.दौड़ में सागर और प्रिया ने बाजी मारी।लम्बी कूद में आकाश,मुस्कान गोलाफेंक में मिन्टू और नितिका चक्का फेक में सागर और शारदा प्रथम रहे। खो-खो में बगदौदी बाँगर प्रथम स्थान पर रहे।प्राथमिक स्तर पर विजेता खिलाड़ी 50 मी.दौड़ में साहिल रिया,100 मी.दौड़ में साहिल नूरसवा,लंबी कूद में आकाश निधि ने बाजी मारी।

विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया।इस मौके पर योगेन्द्र कुमार सिंह जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल,अवधेश शर्मा आशुतोष निगम,शालिनी रणंजय सिंह,राजा भानु प्रताप द्विवेदी,जरियाब अहमद,सचिन श्रीवास्तव,नेहा अभिषेक सिंह, निगम,अंजू यादव,नीलम यादव,अमित अमित चौहान,आनंद द्विवेदी,अभय सिंह,जय सिंह,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी