स्वच्छता पंखवाडे़ कार्यक्रम का करजाकला ब्लाक में किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।महिला शक्ति केंद्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़े काशीराम आवास ब्लॉक सिद्दीकपुर करंजाकला में मनाया गया। जिसमें महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा यह बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, शारीरिक दूरी, और मास्क के उपयोग के प्रति जागरूक करना था, जिससे कोविड-19 महामारी से बचा जा सके।

इस कार्यक्रम मे काशीराम आवास परिसर में रह रहे लोगो को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और गलब्स दिए गए साथ ही बताया गया कि कोविड महामारी से बचने के लिए सफाई का अत्यधिक महत्व है और इसे जीवन में अपनाना अनिवार्य है। प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक करते हुए यह कहा गया कि इसका प्रयोग कम से कम किया जाये जिससे पर्यावरण को प्रदूर्षण मुक्त रखा जा सके। स्वच्छता और सफाई जीवन के लिये अति महत्वपूर्ण है अतः आवास परिसर में सूखे और गीले अपशिष्टों को पृथक रखा जाये, जिससे स्वच्छता बनी रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर