हॉकिंस कुकर सतहरिया में शोषण को लेकर संविदा कर्मचारी ने किया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हॉकिंस कुकर लिमिटेड में संविदा कर्मचारी ने शोषण व मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें 2 दिन से लगातार संविदा कर्मचारियों ने हॉकिंस कुकर लिमिटेड गेट के अंदर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। संविदा मजदूर अनुपम यादव ,निशांत, विवेक यादव, विशाल, प्रदीप पटेल, विपिन यादव, आशीष यादव, महताब आलम ,मनीष यादव, आदर्श, आलोक, अरविंद, रवि, सचिन, जितेंद्र, ज्ञानचंद, सौरभ ,जय यादव व अखिलेश पटेल सहित सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन के दौरान का आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों का शोषण कंपनी लगभग 3 महीने से करती चली आ रही है। हमारे वेतन में 20 तारीख का बोनस (पीपीआई) ₹2000 व एक हफ्ते का बोनस (जेसी) ₹2000 जो मिल रहा था उसे नवंबर माह में बिना सूचना के काट लिया गया।साथ साथ कंपनी पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा भर्ती में एग्जाम देने के बावजूद भी हमें फेल कर दिया जाता है। भर्ती करने के नाम पर हम से धन उगाही की जाती है।भर्ती वर्कर में होती है काम हमसे कैंटीन में कराया जाता है। उक्त समस्याओं का विरोध करने पर हमें कंपनी से निकालने की भी धमकी दी जाती है। जिसको लेकर मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया और शोषण को लेकर नारेबाजी की। आरोप है कि प्रदर्शन करने पर मजदूरों को कैंटीन में लंच करने के लिए जाने नहीं दिया गया और ना तो इन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सतहरिया चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे ने मजदूरों को शांत करवाया और समस्या सुनी।इस बाबत कम्पनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी बात करने सामने नही आया।