जिलास्तरीय व ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 नवंबर को

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर पूर्वान्ह 11.00 बजे से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दौड़, कुश्ती, कबड्डी, वालीबाल हेतु 23 नवम्बर 2021 को विकास खंड डोभी के अमरौना खेल स्टेडियम, सिरकोनी में सिद्वनाथ मंदिर सैदाबाद, बक्सा में मां गुजराती महाविद्यालय चुरावनपुर, शाहगंज में इण्टर कालेज सबरहद, 24 नवम्बर 2021 को विकास खण्ड मुफ्तींगज में मनरेगा पार्क मुर्तजाबाद, खुटहन के तबेला मैदान रसूलपुर, बदलापुर में इण्टरकालेज सिंगरामाऊ, मुंगराबादशाहपुर में सार्वजनिक इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहॅू कुम्भ मेला मैदान मेहदीगंज, 25 नवम्बर 2021 को विकास खण्ड केराकत के नार्मल मैदान केराकत, करंजाकला में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, रामपुर में वंशीधर इण्टर कालेज फजुलहा, जलालपुर में ग्राम स्टेडियम मझगवॉकला, महराजगंज में ग्राम स्टेडियम चरियांही, 26 नवम्बर 2021 को सुइथाकला में इंटर कालेज समोदपुर, धर्मापुर में मनरेगापार्क मोहिउदीनपुर, रामनगर में पं0 श्यामलाल मेला मैदान महुअरिया, सिकरारा में खेल मैदान खानापट्टी, सुजानगंज में इं0 कालेज नगौली, 27 नवम्बर 2021 को विकास खण्ड बरसठी के रसूलहा तालाब पदुमपुर, मछलीशहर के ग्रामीण स्टेडियम भटेवरा, 28 नवम्बर 2021 को जनपद स्तर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया है कि इच्छुक खिलाड़ी समय से पहुचकर भाग ले सकते