उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुंगराबादशाहपुर में चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरुक किया गया।
इस अवसर पर एडी बेसिक वाराणसी मंडल डा अवध किशोर सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का सदैव निर्वाचन कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग रहता है, उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले तथा पात्र जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे 30 नवम्बर तक मतदाता बनने के लिए सूची में अपना नाम शामिल कराये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता की भागीदारी जरूरी हैं, इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग अपना व अपने परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराये। जिससे आने वाले समय पर अपना अमूल्य मतदान कर सकें। आगे उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक दिन अलग अलग ब्लाक में एक साथ सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला के माध्यम से लोगों को वोटर बनाने हेतु तथा निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाया जा सके।
इस अवसर पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों ने दौड़ कर लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव, मड़ियाहूं मनोज कुमार यादव, सिकरारा राजीव कुमार यादव, मछलीशहर पंकज कुमार यादव, बरसठी सुरेन्द्र सिंह पटेल, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, सिरकोनी शशांक कुमार सिंह, मुफ्तीगंज संजय कुमार यादव, सुइथाकला शैलपति यादव, मुंगराबादशाहपुर जवाहरलाल यादव, डोभी अजीत कुमार सिंह, रामपुर अविनाश सिंह, सुजानगंज रमा पाण्डेय, बदलापुर नरेंद्र देव मिश्रा, रामनगर सुधा कुमारी वर्मा, जलालपुर शशिकांत श्रीवास्तव, खुटहन अरुण यादव, धर्मापुर रमा पाण्डेय, बसंत कुमार शुक्ला, आनन्द प्रकाश सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, अमित सिंह, राजीव सिंह प्रीति श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.