संतोष कुमार मिश्रा को पूर्ण बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करें कल्पना मिश्रा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से जनपद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शहर के पुजा पैलेस में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय कानून व्यवस्या की कोई चीज नही है हमारी मातायें बहने सुरक्षित नही है, रात में महिलायें अकेली घर से रोड पर नही निकल सकती है।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है, भाजपा सरकार में खुले आम गुन्डागर्दी हो रही है। आज प्रदेश की जनता बहन मायावती के शासन काल को याद कर रही है, और बसपा सरकार में जो विकास के कार्य करायें गये थे उन्हे आज प्रदेश की जनता याद कर रही है। उन्होने कहा कि बहन मायाबती ने महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और विकास पर विशेष जोर दिया था, उन्होने महिलाओं के लिये विकास की विभित्र योजनायें चलायी थी।

बहन मायावती के शासनकाल में सभी वर्ग की महिलाओं को लाभ मिलता था, आपने देखा कि करोना काल में भाजपा की सरकार में लाखों लोग मर गये सरकार ने उनकी कोई मदद नही की बसपा सरकार मैं सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनायें चालू की गयी थी। बसपा सरकार में महिलाओं को तुरन्त न्याय मिलता था उन्होने कहा कि बहन जी का कोई मैनीफेस्टो नही होता है। वह जो घोषणायें करती थी, वही योजनायें लागू करती थी।

उन्होने कहा कि 2022 में बसपा की सरकार आने पर नारी शक्ती का विशेष ध्यान दिया जायेगा उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि 2022 में अधिक से अधिक पार्टी के कैन्डीडेटों को भारी मतों से जीता कर बहन को मुख्यमंत्री बनाएं। मंच से कल्पना मिश्रा ने जफराबाद विधानसभा के प्रत्याशी डॉ संतोष कुमार मिश्रा के समर्थन में सभी से अपील की उन्होंने कहा आप सभी मिश्रा के लिए लग जाएं उन्हें भारी से भारी मतों से जीता कर बहन मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें ।उनकी बातों को सुनकर भारी भीड़ ने मायावती ज़िंदाबाद सतीश मिश्रा जिंदाबाद डॉ संतोष कुमार मिश्रा जिंदाबाद का नारा लगाने लगें। जफराबाद प्रभारी प्रत्याशी डॉ संतोष मिश्रा ने सभी अतिथियों को बुके व स्मृति चिन्ह भेट किए व सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास 90 दिनों से कम समय बचा है उसी समय में हमें जनता के बीच जाकर बहन मायावती के कार्य को सभी को बताना है और उनके पक्ष में वोट करने के लिए सभी को प्रेरित करना है जिससे बहन मायावती पांचवी बार मुख्यमंत्री बन सके साथ ही जितने भी बूथ अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष हैं सभी मजबूती से लग जाएं और अपने बूथ को मजबूत कर ले मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रांति की लहर फैल गई है उस लहर को हमें जगाना है और चुनाव तक बरकरार रखना है साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा की इस शासनकाल में अपराधी बेखौफ हैं पुलिस अपनी मनमानी कर रही है कार्यक्रम में जफराबाद विधानसभा की महिलाएं व सर्व समाज की महिलाएं ‌भारी संख्या में उपस्थित होकर उनके विचारों को सुनीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरुण कुमार द्विवेदी ,एवं अर्चना द्विवेदी, उत्कर्ष मिश्रा ,हिमांशु मिश्रा, विंध्यवासिनी तिवारी, मिंटू मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, रविंद्र मिश्रा,ज्योति तिवारी , वंदना राय, दीक्षा राय ,राजेश पाण्डेय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महंत अवधेश चंद भारद्वाज व‌ अध्यक्षता मुख्य सेक्टर संयोजक आजमगढ़ व वाराणसी मंडल अरुण कुमार पाठक ने किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला