आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिनों ने प्रान्तीय प्रति योगिताओं में लहराया परचम

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर के प्रचार प्रमुख शानूप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में सम्पन्न प्रान्तीय संस्कृति महोत्सव में बहिन निशा सुमन ने कथा कथन में द्वितीय स्थान, तथा प्रान्तीय बौद्धिक प्रतियोगिता बहिन नेहा मालव ने निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं तानिया नागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं माता पिता के साथ साथ सम्पूर्ण तहसील एवं जिले का नाम रोशन किया, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी एवं प्रबन्ध समिति ने 3 बहिनों का सम्मान आज प्रातः 8:00 बजे किया जिसमें स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र एवं फूल गुच्छों के साथ किया सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष रामकिशन मालव एवं जिला सचिव भी उपस्थित रहें, जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रतिवर्ष भैया बहिनों को तराशने का कार्य पूर्ण मेहनत एवं लग्न निष्ठा के साथ कर रहा है चाहे बोर्ड परीक्षा परिणाम हो या फिर सह शैक्षिक प्रतियोगिता हो हमेशा जिले में आगे रहता है एवं श्रेष्ठता सिद्ध करता रहता है श्रेष्ठ प्रदर्शन ही लक्ष्य है, क्योंकि यह विजेता भैया बहिनों ने पहले विद्यालय स्तर, फिर संकुल जिला एवं प्रान्त में विजेता बनकर अपनी होनहार का परिचय दिया है इन सभी भैया बहिनों एवं विद्यालय के समर्पित आचार्य दीदियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, आगे बढे एवं आगे पढ़े ऐसी मंगलमय बधाइयाँ ।

संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद