उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा सवरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना की प्रगति बैंको द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के अनुसार वितरण न किये जाने पर अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि संबंधित शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए इनके उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाय कि बार-बार कहने के बावजूद शासकीय योजनाओं में इनके द्वारा रूचि नहीं ली जा रही। इन पर कार्यवाही की जाय। उन्होंने यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र बरगढ़ में जो प्लाट आवंटन के लिए पड़े हैं उनको तत्काल व्यवस्था करायें। और बड़े उद्यमियों से सम्पर्क करके बैठक करायें। पर्यटन की दृष्टि से यहां पर अच्छे,होटल,लाज बनाये जाने का प्लान पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। यहां पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे तथा हवाई पट्टी की भी शुरूआत होने जा रही है इसमें देश,प्रदेश के पर्यटक यहां आयेंगे। आपलोग यह देखें की उद्योग कैसे बढ़े इस पर कार्य करें। ताकि इस जनपद की बेरोजगारी कम हो और जिले का विकास हो सके। उपायुक्त उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि बरगढ़ फैक्ट्री क्षेत्र में विद्युत,पानी,सड़क आदि व्यवस्था के लिए प्रमुख सचिव यू0पी0एस0आई0डी0एस0 को पत्र भेजा जाय। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभारी मंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक में जो क्रेशरें सीज हैं और वह चल रही हैं उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं इसमें एक कमेटी भी गठित की गई है उनके साथ कार्यवाही करायें नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूॅंगा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बिन्दू पर कहा कि सभी बैंकों में अभी तक सी.सी.टी.वी.कैमरे नहीं लगे हैं तत्काल लगायें। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बैंकों से यह भी कहा कि सी.सी.0टी.वी.कैमरे जो लगाये जायें वह अच्छी क्वालिटी की रहें। इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि फूलों से अगरबत्ती बनाने का कार्य तत्काल शुरू करायें उसमें व्यापारियों का प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा पर कोई सक्षम अधिकारी बैठक में न आने के कारण जिलाधिकारी ने कहा कि इनके सभी अधिकारियों का वेतन रोका जाय तथा इनकी बैठक न की जाय। विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों ने कहा कि उद्योग बन्धू की बैठकों में हमें भी बुलाया जाय इस पर व्यापार मण्डल के पंकज अग्रवाल व ओम केशरवानी से कहा कि सीतापुर,मानिकपुर,राजापुर,मऊ व भरतकूप के दो-दो व्यापारियों की सूची उपलब्ध करायें ताकि उन्हें भी बैठकों में बुलाया जा सके। तदोपरान्त एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा पर कहा कि शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों पर छोटे-छोटे उद्योगों को कैसे बढ़ावा दिया जाय। इसके उल्लेख किया गया है। इस पर प्रभावी कार्यवाही की जाय ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ मिल सके और एक सामान्य सुविधा केन्द्र जनपद पर स्थापित किया जाना है। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र इसकी व्यवस्था करायें तथा कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है उन्हेंं प्राथमिकता के आधार पर जनपद में लागू कराया जाय ताकि उद्यमियों को लाभ मिल सके। उद्यामियों ने जिलाधिकारी को लकड़ी के खिलौने बनाने के लिए लकड़ी की समसया बतायी इस पर जिलाधिकारी ने वन निगम व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तत्काल इनको लकड़ी की व्यवस्था करायें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि ओ.डी.ओ.पी.के जो छोटे-छोटे ऋण के आवेदन पत्र जो लम्बित हैं उनका एक सप्ताह के अंदर ऋण वितरण कराकर अवगत करायें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत पी0के0मित्तल, अग्रणी जिला प्रबंधक आर0के0सोनी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एस0के0केशरवानी,परियोजना प्रबंधक जल निगम राजेन्द्र सिंह,जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार सहित संबंधित अधिकारी व व्यापार मण्डल के ओम केशरवानी, पंकज अग्रवाल, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.