पीएलए पद्धति द्वारा वीएचएसएनसी बैठक के लिए आशा कार्यकर्तओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आईपी ई ग्लोबल के राजपुष्ट परियोजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओ का सेक्टर सेटकोलु ,ब्लॉक छीपाबड़ौद में परियोजना का परिचय पी एल ए पद्धति के बारे में समझ बनाई।सहभागी सीख एवम क्रियान्वन पद्धति के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया!इसका लक्ष्य पीएलए पद्धति के माध्यम से वी एच एस एन सी बैठकों का आयोजन करना स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थति में सुधार लाना है! PLA प्रक्रिया में लकड़ी का खेल के माध्यम से समुदाय का सहयोग लेना और संगठन को मजबूत करना है, कदम का खेल, के माध्यम से अभी तक जो वंचित वर्ग छूटा हुआ है उसे आगे लाना है गांव के अन्य समुदाय के लोगो साथ लेकर आशा कार्यकर्ता की समझ बनाकर वी एच एन सी की बैठक करने के लिए आपसी सहयोग बनाना है।आज इस ट्रेनिंग मे मुख्य रूप से बीपीएम , नफीस खान, पीएचएस किशन गोपाल बीपीएम ओम प्रकाश आई पी ई ग्लोबल से एकजुट से प्रियंका यादव ,हरीश नामदेव और ब्लॉक 29 आशाएं उपसतित रही।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद