राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के रक्तकोष फाउंडेशन एवं समर्पण ब्लड डोनर के तत्वाधान में जागृति क्लब पारलिया द्वारा अटरु तहसील के पारलिया गांव में आयोजित रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में पच्चीस रक्तदाताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी (आरएसी) किशन सहाय द्वारा समर्पण रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट ने बताया कि छीपाबड़ौद तहसील के खेड़लाजागीर निवासी नंदलाल केसरी अध्यापक द्वारा इक्कीस बार,छीपाबड़ौद निवासी पवन वैष्णव द्वारा सत्रह बार, गुंदलाई निवासी भीमराज मीणा व्याख्याता द्वारा पंद्रह बार रक्तदान करने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी (आरएसी) किशनसहाय द्वारा समर्पण रत्न अवार्ड का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समर्पण ब्लड डोनर के कोटा संभाग प्रभारी सुरेंद्र बरखेड़ी एवं पटेल तेजराज नयागांव ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता बारां ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.बिहारीलाल मीणा ने की। शिविर में102 यूनिट रक्तदान हुआ । जागृति क्लब द्वारा कोटा संभाग में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पच्चीस सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्पण रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.