छिपाबड़ोद कस्बे मैं पशुपालन से जुड़े किसानों के लिए राहत

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद कस्बे में मंगलवार को प्रगतिशील कृषक एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की तरफ से द्वारा E- रजिस्ट्री की तरफ से आई मैडम साक्षी महोबिया (प्रोडक्ट मैनेजर) द्वारा E- रजिस्ट्री की तरफ से छिपाबड़ोद कस्बे में पशुपालन लोन की शुरुआत करने संबंधित सर्वे किया गया इस दौरान मैडम को प्रगतिशील FPO द्वारा चार गांव की विजिट करवाई गई जिसमें छिपाबड़ोद के अंकित शर्मा जी का डेयरी प्लांट विजिट, बांसखेड़ा गांव में रामदयाल जी गुर्जर से पशुपालन संबंधित जानकारी ली, श्रीपुरा विलेज में लोकेश जी लोधा के डेयरी प्लांट की विजिट करवाई गई, इसके अलावा खड़िया गांव के किसानों से पशुपालन संबंधित जानकारी ली गई साथ ही कंपनी की ओर से चल रहे कृषि लोन से संबंधित किसानों की राय के बारे में पूछा गया इन सब से यह निर्णय निकल कर आया की कृषि लोन के साथ पशुपालन लोन की शुरुआत की जाती है तो इससे किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है जिससे किसानों को महीने की इनकम होगी साथ ही लोगों की पशुपालन मैं रुचि बढ़ेगी और इसी के साथ ही छिपाबड़ोद कस्बे में दूध की मात्रा की पूर्ति होगी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में एनजीओ के सीईओ श्रीमान कल्याण सिंह कुशवाह, द्वारा E- रजिस्ट्री की तरफ से कृषि लोन पर काम कर रहे अंता निवासी आकाश शर्मा, द्वारा ई रजिस्ट्री की तरफ से खाद बीज दवाई की डिमांड पर काम कर रहे बूंदी के निवासी अनिल नागर, प्रगतिशील एफपीओ के सी ई ओ अशोक कुशवाह, चेयरमैन राकेश कुशवाह, सेल्स मैनेजर देवेंद्र कुशवाहा, दीपक कुशवाह और हेमराज नामदेव आदि सदस्य शामिल हुए।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद