बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर हमें चलना है डॉ संतोष कुमार मिश्रा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।ज़िले के इंग्लिश क्लब मैदान में सविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वा परिनिर्वाण दिवस बसपा पदाधिकारियों व जफराबाद विधानसभा प्रत्याशी डॉ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनाया गया इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि व कार्यकर्ताओं का

धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारा एक ही संकल्प है किस बार बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाना है जब तक बहन मायावती मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तब तक दलित ,पिछड़ों व अल्पसंख्यको की कोई पार्टी हितेषी नहीं है इनका शोषण होता रहेगा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों के ऊपर बहुत अत्याचार हुआ है यह पार्टी ब्राह्मण विरोधी पार्टी है इस सरकार से मुक्ति दिलाने का कोई कार्य कर सकता है तो वह है बहुजन समाज पार्टी है मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें गांव के कोने कोने में जाकर बहन मायावती के

कार्यों व उनके विचारों को बताना होगा जिससे इस बार उन्हें पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाया जा सके इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार ,अमरजीत गौतम महंत अवधेश चंद भारद्वाज ,लाल बहादुर सिद्धार्थ, इंद्रदेव यादव ,जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम ,हिमांशु मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, विंध्यवासिनी तिवारी समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला