*ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खुशबू मीणा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के पुराने हरनावदाशाहजी रौड़ पर ग्राम पंचायत दीगोद खालसा में नवनिर्वाचित सरपंच सुश्री खुशबू मीणा ने स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय दीगोद खालसा में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच साहिबा सु श्री खुशबू मीना, अद्यक्षता प्रधानाचार्या श्री मति ज्योति तधानी ने की, संचालन व्याख्याता श्री रघुनन्दन मालव ने किया,शारीरिक शिक्षक इरफान जी बेग द्वारा छात्रों से योगाभ्यास करवाया गया । कार्यक्रम में अन्य सहयोगी व्याख्याता मनोज जी नामदेव, व्याख्याता महेंद्र दोसाया, संजय जी सामरिया,रूपचंद जी मीना,रमेश जी मीना ,अशोक जी यादव, चम्पालाल जी मालव, कमल जी मीना, सूरज जी सालवी ने कर्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान किया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*