राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि): उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी में संचालित व्यवसाय शिक्षा के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल ट्रेड के कक्षा 9 व 10वीं के छात्र छात्राओं ने सोमवार को अडानी थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण किया।व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार पावर प्लांट में जयदीप व विवेक सर के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं नें पावर प्लांट की जानकारी प्राप्त की जिसमें विद्यार्थियों ने बॉयलर टर्बाइन,ईएसपी कोल्यार्ड, वाटर कूलिंग और इलेक्ट्रिक जनरेशन आदि की जानकारी प्राप्त की भ्रमण के दौरान विद्यालय से व्यवसाय प्रशिक्षक अमित कुमार नागर,आत्माराम,नवल किशोर प्रमोद कुमार संतोष सामरिया आदि भी बालकों के साथ उपस्थित रहें।व्याख्याता आत्माराम नें अडानी पावर प्लांट के सहयोग कर्ताओं का जानकारी देंनें ओर भ्रमण करानें के लिए आभार जताया।
रिपोर्ट – कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.