राष्ट्रीय स्नातक संघ ने जनरल विपिन रावत पर जताया शौक दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने आज जीएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जनरल विपिन रावत जी एवं उनके साथ शहीद हुए अन्य सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की।संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने श्रद्धांजलि कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।जनरल बिपिन रावत जी के नेतृत्व में भारतीय सेना और अधिक मजबूत हुई।श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।श्रद्धांजलि सभा में वरुण मेहरोत्रा,शिशिर अस्थाना,सुनील यादव, भगवत जोशी,अविनाश यादव,नीतू कुशवाहा,श्वेता तिवारी,सहित कई प्रबुद्ध जन एवं स्नातक छात्र छात्राएं खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे और जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर