जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर चित्रकूट चैलेंज कप का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र की उपस्थिति में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में आयोजित हो रहे चित्रकूट चैलेंज कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष- 2021 का फीता काटकर एवं क्रिकेट खेल कर शुभारंभ किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बिहार प्रदेश के बक्सर जिले एवं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की टीमों के बीच खेल हुआ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता सुनील सिंह पटेल, समाजसेवी/भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज अग्रवाल, जगदीश गौतम, राज कुमार त्रिपाठी, राम बाबू गुप्ता, आयोजक चित्रकूट चैलेंज कप कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट