थानागद्दी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक ने स्वर्गीय विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी !

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।शुक्रवार को स्थानीय बाजार थानागद्दी में मण्डल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ  पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भारत के जांबाज सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि करने हेतु भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंडल संयोजक भाजपा  पंकज कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि सीडीएस श्री रावत जी का आकस्मिक निधन राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति है ,भगवान अखंड भारत वर्ष को एवं समस्त भारतवासियों को यह शक्ति प्रदान करें कि हम इस आपदा से से लड़ने के लिए सक्षम हो और श्री रावत जी के परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें एवं उनके साथ जितने भी लोग इस दुर्घटना में इनका निधन हुआ उनके परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की क्षमता प्राप्त हो । पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वीर मृतकों के बलिदान और आत्मा की शांति के लिए भी एक शांति पाठ का आयोजन किया जाएगा और उन सभी के परिवारों के लिए भगवान से कामना की जाएगी कि दुख की घड़ी में उन्हे पूरी शक्ति प्रदान करें । इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्धजन , मीडिया कर्मी , शिक्षक प्रकोष्ठ के सदस्य , एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला