उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर उग्र लोगो ने उस वक्त चक्का जाम कर दिया जब उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद महिला की बेरहमी से हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीश पट्टी निवासी मंजू पटेल पत्नी आमोद पटेल जो कृषि विभाग में बड़े बाबू हैं जिनकी बेटी मंजू शाम 7:00 बजे घर से किसी काम से बाहर गई थी, जब 2 घंटे तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया परिजनों ने रात भर महिला को खोजा, परन्तु महिला का कुछ पता नही चला, सुबह शौच के लिए निकली स्थानीय महिलाओं ने रेलवे लाइन के पास एक महिला का शव देखा, इसके बाद लोगों ने आशंका जताई कि दुष्कर्म के बाद बेहरमी से हत्या कर दी गई होगी, स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इधर गांव में सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, चक्का जाम कर दिया, वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग होने लगी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार और सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार दुबे ने मृतक महिला के आरोपियों की गिफ्तारी 24 घण्टे के अंदर कराने का अस्वासन दिया तथा परिजनों एवं स्थानीय लोगो को समझा बुझा कर चक्का जाम को खत्म करने को कहा।
You must be logged in to post a comment.