उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (केराकत)कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर में मंगलवार दिनांक 14:12: 2021 को महाविद्यालय ने कुटीर संस्थान का 85वा संस्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया । विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एक सांस्कृतिक आयोजनों के बीच दिन मंगलवार को मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को श्री गीता जयंती के अवसर पर संस्थान प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस मनाता है । इस बार का स्थापना दिवस विशेष रहा क्योंकि इस बार कुटीर संस्थान के 85 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के तीनों इकाइयों के तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दो विश्वविद्यालय के कुलपति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य उपस्थित रही ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं प्राथमिक चिकित्सा इकाई के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ । यह शिविर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास तिवारी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ । शिविर में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राम त्रिपाठी एवं कुलपति निर्मला एस मौर्य जी ने शिविर में रक्तचाप परीक्षण कराया तथा ऐसे शिविरों के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए शिविर निर्देशक पंकज कुमार मिश्रा को शुभकामनाएं दी । इस आयोजन में संस्थान के यशस्वी प्रबंधक डॉ अज्येंद्र कुमार दूबे और महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने भी रक्त चाप की जांच करवाई तथा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की सराहना की । प्रबंधक ने शिविर में आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया । इससे पहले रंगारंग कार्यक्रम में संस्थान के कैंपस में चलने वाली बुनियाद कार्यक्रम के नन्हे मुन्ने बच्चो को खेल और पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरित की गई । इस कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य , पूर्व कुलपति प्रोफेसर डी डी दूबे , समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश यादव सहित महाविद्यालय के समस्त सहयोगी गण उपस्थित रहे । जिसके उपरांत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बी एड के छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाई थी जिसका अवलोकन आए अतिथिगणों ने की ।
You must be logged in to post a comment.