उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC) के अन्तर्गत थानों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । अपर पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी में निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये-
*(i).* SPC के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट दिलवाये जिसमें STUDENT POLICE CADET लिखा हो ।
*(ii).* SPC के तहत चयनित विद्यालयों में जाकर बच्चों को पुलिस के कार्यों के बारें में जागरूक करें ।
*(iii).* चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यालय, न्यायालय, पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा थाना का भ्रमण कराये तथा डायल-112 के बारे में जानकारी दे ।
*(iv).* कक्षा 8वीं व 9वी के छात्र-छात्राओं को SPC का सदस्य बनाये ।
*(v).* SPC के तहत चयनित छात्राओं के साथ कार्यशाला आयोजित कर आत्मरक्षा के गुण सिखाये ।
*(vi).* स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कक्षा 8वीं व 9वीं के छात्रों को पुलिस से जोड़ने तथा पुलिस के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा है ।
*(vii).* SPC के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को एहसास कराये कि वह पुलिस के अंग है ।
*(viii).* जिन विद्यालयों में SPC के तहत धनराशि प्राप्त हो गयी है उनसे रिसीविंग लें ।
गोष्ठी में रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर, थानों पर नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.