ब्लॉक स्तरीय,रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय छह दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का त्रिवेदीधाम समेल पर शुभारंभ।

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा एवं एसीबीईओ भगवत किशोर नामदेव ने सरस्वती की पूजा अर्चना कर शिविर का श्री गणेश किया।छीपाबडौद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता ओर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव के मार्गदर्शन में

श्री गणेश किया गया।ब्लॉक आर.पी.एवं शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के सानिध्य में आयोजित हो रहे शिविर के प्रथम दिन का विवरण देते हुए मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय,रानी लक्ष्मीबाई गैर आवासीय छह दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का त्रिवेदीधाम समेल पर रविवार को आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ हुआ।नागर के अनुसार

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा एवं एसीबीईओ भगवत किशोर नामदेव ने सरस्वती की तस्वीर की पूजा अर्चना कर शिविर का श्री गणेश किया गया।मंचासीन अतिथियों का तिलक,चन्दन ओर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।रविवार को सम्पन्न प्रथम दिवस शिविर में प्रशिक्षण दल के सदस्य के रूप में ट्रैनर श्रीमती संगीता गौतम,लीला मेहरा,सुमन शर्मा,करिश्मा मालव,हेमन्त शर्मा आदि ने प्रथम दिन सावधान,विश्राम की विशेष विधा की जानकारी देते हुए बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए गुड़ टच,बैड टच पर चर्चा करते हुए फिजिकल फील्ड प्रशिक्षण दिया गया।शिविर स्थल पर सहयोगी के रूप में नरेंद्र कुमार शर्मा,जगदीश प्रसाद कुशवाह,हेमन्त शर्मा ने रविवार को शिविर में भाग लेकर व्यवस्थाओं में सहयोग किया।शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण रविवार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक त्रिवेणी धाम समेल स्थान,छीपाबडौद में प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक 6 दिनों तक संचालित होगा।शर्मा के अनुसार प्रशिक्षण में ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय ओर उच्च माध्यमिक विद्यालय से महिला संभागियों ओर जहां महिला संभागियों के नही होनें पर उस विद्यालय से पुरूष संभागी भाग लेगें।सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ओर एसीबीओ भगवत किशोर नामदेव ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबक़े सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक का नाम हो रहा है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आत्मरक्षा शिविर का यह आयोजन हो रहा है शिविर के लक्ष्य ओर उद्देश्यों को पूरा करना हम सबका दायित्व है हमारा कर्म ही हमारा धर्म और पहचान बनें बिना लिखित सूचना और कारण यदि कोई शिविर से अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध कारवाही होगीं ही होगीं।शिविर प्रभाती शर्मा ने आभार जताकर कहा कि यह प्रशिक्षण आज की आवश्यकता है हमारे स्कूलों में अध्यनरत बेटियों को भयमुक्त करनें के लिए एवं स्वयं की आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। जिन कार्मिकों की ड्यूटी प्रशिक्षण लेनें में है वो समय से प्रशिक्षण में भाग लेगें ओर शिविर में पूरे समय रहकर प्रशिक्षण की बारीकियों को सीखेगे ओर सीखें गये ज्ञान ओर आत्मरक्षा के गुर,तरीकों से अपने विद्यालय में बालिकाओं को प्रशिक्षित करेगें जिससे विपरीत परिस्थितियों के समय बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा कर सकें ओर हमारा प्रशिक्षण तभी सफल होगा जब हम प्रशिक्षित होकर विद्यालय में बालिकाओं को प्रशिक्षित कर सम्बलन देगें।शिविर स्थल त्रिवेदीधाम समेल छीपाबडौद से मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर की रिपोर्ट।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद