उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरी आवाज सुनो

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  मैं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित मथुरा से आप सभी वरिष्ठ समाजसेवी हाथ जोड़कर मथुरा जिले की जनता, बुद्धजीवी, समाजसेवी, सभी पार्टी के राजनीतिक प्रतिनिधि, सभी तरह की मीडिया आदि सभी महान भावों से पूछना चाहता हूँ उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने ब्रज के साथ हमेशा से ही भेदभाव किया है जो विकास मथुरा में होना चाहिए था नहीं हुआ जब की प्रदेश के मुख्य मंत्री 19 वी बार मथुरा आ रहे हैं लेकिन विकास का कोई नहीं पता क्यों कि चुनाव आचार संहिता अगले 15 दिन में लगने वाली है इस लिए सभी की तरफ से मांग उठवाना चाहता हूँ कि जब वाराणसी में अयोध्या में गोरखपुर में, प्रयागराज में, मिर्जापुर आजमगड़ में आदि पूरे पूर्वांचल में पर्यटन के बड़े बड़े सभी तरह के कॉरिडोर, रिवरफ्रंट वाटर पार्क वाटर बॉडी, पूर्वांचल की सभी बाँध नदी नहरों की सफाई,ज़ीड़ोढ्वार निर्माण रातदिन हो रहे हैं लोकार्पण शिलान्यास भी उधर ही पूर्वांचल में हो रहे हैं तो फिर दुनिया की सबसे बड़ी ब्रज पर्यटन नगरी वृन्दावन मथुरा में कृष्णा कॉरिडोर, कृष्णा थीम पार्क, माँ यमुना नदी के दोनों किनारे रिवर फ्रंट वॉटर पार्क वॉटर बॉडी आदि पर्यटन के क्षेत्र आज तक क्यों नहीं विकसित किये गये । भगवान कृष्ण जी की पटरानी यमुना नदी को आज तक क्यों नहीं साफ सुथरा स्वच्छ किया गया। मथुरा जिले में बेरोजगारी सबसे अधिक है घर-घर में पड़े लिखे लड़का लड़की बैठे हैं रोजगार धंधों के लिए मारे मारे घूम रहे हैं इस युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारे बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ, प्लांट, फैक्ट्रियां क्यों नहीं आज तक स्थापित की गयीं? मेरी सभी महान भावों से, मीडिया से हाथ जोड़कर विनती है इन सब विकास के कार्यों को लिखकर केंद्र सरकार को, प्रदेश सरकार को, जिला प्रशासन को जरूर भेजें इन सब कार्यों में कोई भी राजनीति नहीं है ।

 

रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा