राजस्थान पुलिस के ग्राम रक्षक की पानी की मोटर केबल चोरी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर में स्मेकचीयों ने आज रात को किसानों को दी गहरी चोट और तेज कड़ाके की सर्दी में रात्रि के समय काटी केबलें हरनावदी जागीर के किसान योगेन्द्र सिंह राजावत और नन्दसिंह भाठी ने जानकारी देते हुए बताया गया है। कि गुरुवार की रात को चोर स्मैकचीयों द्वारा रात्रि के बारह बजे के बाद जब दिन का फिडर चल रहा था तो उस दौरान रात्रि और सर्दी का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। योगेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि मेरा खैत गांव के नजदीक है।

जहां पर लगभग तीन चार बार चौरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इससे पहले दिपावली के समय भी इसी ट्यूबवेल से डबल केबल करिबन चालीस फीट की किसी धारदार हथियार से काटकर ले गए। और उससे पहले भी पानी मोटर को कुएं से निकाल कर लें गए थे। वहीं दूसरी ओर नन्दसिंह भाठी के खेत में तीन ट्यूबवेलों की करिबन सो फीट से अधिक केबल काटकर ले गए।जिसका कोई अता-पता नहीं चल सका। उससे पहले भी इसी ट्यूबवेल से और इस गांव हरनावदी जागीर समेत अन्य कई गांवों में भी चोरियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।चोर स्मैकचि चोरी करने के समय किसी को भी नहीं छोड़ते है।इसी गांव से राजस्थान पुलिस द्वारा गांव गांव में बनाए गए ग्राम रक्षक भी अछूते नहीं रहे। गांव हरनावदी जागीर के ग्राम रक्षक रामचरण चंदेल के कुएं से मोटर और केबल भी दिपावली के बाद चोरों द्वारा चुरा ली गई।

*संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*