उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 1 अरविंद कुमार के साथ देवांगना घाटी के ऊपर पोखरवार गांव के लिए सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल इंटरलकिंग का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। ताकि धनराशि की व्यवस्था करा कर इस मार्ग का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग से एनओसी. के लिए भी पत्र प्रेषित कर दें ताकि जल्द से जल्द एनओसी. मिल सके और इस सड़क का निर्माण कार्य हो सके क्योंकि इस सड़क के बन जाने से हनुमान धारा मंदिर में पर्यटकों का आवागमन अधिक होगा जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ भी मिलेगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.