उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में परिक्रमा पथ के अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में साधु-संतों, स्थानीय लोगों व संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि कामदगिरि की गरिमा महत्त्व दर्शन से ही है प्राचीन मंदिर नहीं गिराये जाएंगे उनकी सूची संत महंत उपजिलाधिकारी कर्वी को दें तथा सूची बनाते समय यह जरूर ध्यान दें कि जो लोग लोभ लालच पर मंदिर बनाए हैं और अवैध कब्जा करने की नियत से भगवान को रखकर कार्य कर रहे हैं । आप सब लोग आगे बढ़कर कार्य करें आप लोगों को यहीं रहना है। उप जिलाधिकारी कर्वी, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर, प्रभागीय वन अधिकारी जाकर चिन्हित कर लें। इसमें सिर्फ प्राचीन मंदिरों की ही लिस्ट बनाई जाए क्योंकि मंदिरों से ही शोभा है जो लोग वहां पर अवैध रूप से वन व राजस्व की जमीनों पर कब्जा किए हैं अगर वह एक हजार वर्ष से भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रह रहे हैं वह भी अवैध है। सभी लोग दस दिन के अंदर 7 फरवरी 2020 तक हटा लें और अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर लें नहीं तो प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाएगा। उन्होंने चौपड़ा तालाब के चौड़ीकरण की जानकारी सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से की। जिस पर उन्होंने बताया कि कार्य हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि रामघाट पर जो सीवर का पत्थर धंस गया है व जहां पर पत्थर खराब है उनको तत्काल बदलवाया जाए। उन्होंने कहा कि बाहर की तरफ जो भी मकान है वह तत्काल खाली कर दें सिर्फ प्राचीन मंदिर ही रहेंगे सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि तालाब तत्काल खाली कराए जाएं जिन लोगों ने तालाबों पर कब्जा किए हैं वह तत्काल खाली कर दें। उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी कहा कि जिनकी जो समस्या हो अवगत कराएं । जिसमें स्थानीय लोगों ने कहा कि हम सभी लोगों की आजीविका चलती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के पास कोर्ट का कोई दिशानिर्देश हो तो आज ही उसकी प्रति उपलब्ध करा दें चाहे वह वन या राजस्व आदि का हो उसको संबंधित विभाग में दे दें। आज इस बैठक में एक तिथि निश्चित करके कार्यवाही की जाएगी सरकारी जमीन कभी किसी के नाम अवैध कब्जा करने से नहीं होती । इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास ने कहा कि जो प्राचीन मंदिर हैं कामतानाथ जी से संबंधित उन्हें ना हटाया जाए तथा जो नवनिर्मित मंदिर है तो उस पर भी विचार करने की जरूरत है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग सूची बनाकर दे उसका निरीक्षण करके कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस रजनीश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी सहित साधु-संत तथा स्थानीय लोग व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.