यूरिया खाद के लिए भटक रहे किसान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि ) नसीराबाद रायबरेली।- किसानों की हितैषी भाजपा सरकार में किसान खाद के लिए तरस रहे हैं। सरकारी तंत्र के संरक्षण में जमाखोरी ऊंचे दामों पर कालाबाजारी कर रहे हैं। आगे बताते चले कि यह नजारा सरकारी समित हाजीपुर बेल धराई पूरे राई परैया का है । जो कि गरीब किसानों को खाद ना देकर बलशाली लोगों को रात के समय खाद को दिया जाता है। इसलिए हाजीपुर देवल धराई परैया पूरे राई समिति क्षेत्र के लोगों निजी दुकानदार से 450 480 मैं खाद खरीदने को मजबूर हैं। यूरिया देते समय दुकानदार या भी नसीहत देते हैं। कि कोई पूछे तो ₹280 ही बताना किसान को खाद उपलब्ध करने के लिए सरकारी समिति को भी कहा गया है। लेकिन समितियों में कुछ खाद वितरित कर रात के समय कालाबाजारी की जाती है। जिससे किसान खाद को निजी दुकानदार से महंगे दामों पर खरीदते हैं । किसान हरीराम इदरीश शंभू बबलू श्रीवास्तव श्रीवास्तव जमुना प्रसाद श्रीवास्तव नन्हे श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सरकार एवं जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती है।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट