12 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 12 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी ।प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता द्वारा अभियुक्त (1) बगगड़ उर्फ प्यारे पुत्र बड़कू गुप्ता निवासी मऊ ब थाना भरतकूप (2) बच्चू यादव उर्फ रूपनारायण पुत्र संता यादव निवास तरांव थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) आशीष निषाद पुत्र लाल निषाद (2) विद्यासागर पुत्र रामखिलावन निवासीगण कुलीतलैया कर्वी (3) उमाशंकर पुत्र रामगोपाल (4) ब्रजेश पुत्र उमाशंकर निवासीगण छपरामाफी थाना कर्वी (5) कल्लू यादव पुत्र सुरेशचन्द्र (6) रामचन्द्र पुत्र बृजमोहन निवासीगण गोल तालाब कर्वी (7) विश्वनाथ पुत्र रमाकांत निवासी पीलीकोठी थाना कर्वी (8) दयाशंकर पुत्र सन्तराम निवासी गोकुलपुरी शंकरबाजार कर्वी (9) दिनेश सिंह पुत्र कामता प्रसाद निवासी बनाड़ी कर्वी (10) लवलेश पुत्र राजबहादुर नि0 गोल तालाब कसहाई थाना कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट