कांग्रेसियों ने 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

राजस्थान( दैनिक कर्मभूमि) बारा छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ब्लाक स्तरीय कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर 71 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बडढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद ने कांग्रेस कार्यलय पर सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओ ने 71 वे गणतंत्र दिवस की वर्षगाठ बडे उल्लास के साथ मनाया आज कांग्रेस कार्यलय पर गणतंत्र दिवस के अवसर ब्लॉक अध्यक्ष परमानन्द मीणा ने किया झंडारोहण कार्यक्रम मे , मुख्य अतिथि पुर्व ब्लॉक अध्य्क्ष श्री बाबू लाल टाटु रहे। इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्तित रहे ओर अपने विचार व्यक्त किये। किस तरह हमारे देश के नेताऔ ने अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराया और आज के दिन 26 जनवरी 1950 में हमारा देश का संविधान लागू हुआ था। जिसमें हमारे देश के हर नागरिक को एक समानता का मौलिक अधिकार दिया और पुर्व के अंग्रेजों के गुलामी वाले कानुनो को समाप्त कर भारत को नया कानुन व संविधान दिया। कार्यक्रम मे ब्लॉक उपाध्य्क्ष रशीद भाई, मिडीया प्रभारी अनीस खान, भंवर लाल मेहता, मांगी लाल पचकुई,गिर्राज कालखर कुलदीप जैन,सद्दिक भाई निमथूर नगर अध्य्क्ष शब्बीर मंसूरी, कालू नेता, भाय्या मंसुरी, इकराम भाई भूरू भाई,कालू मंसुरी आदी कांग्रेस कार्यकार्ताओ ने बड़े उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

रिपोर्टर – कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद