ज़ियाउददीन अशरफ के हरफनमौला खेल से शम्सी स्पोर्टिंग क्लब जीता

 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर

शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 9 के बारवां राउंड के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी रेंजर्स और ब्लीड बलू के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया।शम्सी रेंजर्स ने 5 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अली शकील को मिला जिन्होंने 54 रन बनाए और 3 विकेट लिया।दूसरा मैच शम्सी सपोर्टिंग क्लब और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच चंद्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया।जिसमे शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 28 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच ज़ियाउददीन अशरफ को मिला जिन्होंने 93 रन बनाकर 3 विकेट झटके।तीसरा मैच शम्सी गलमोरगंन इलेवन और ब्रदर्स के बीच निखत स्टेडियम में खेला गया।जिसमे शम्सी ब्रदर्स ने 38 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी ब्रदर्स के मोहम्मद शहज़र को मिला जिन्होंने 34 रन बनाकर 2 विकेट हासिल किया।चौथा मैच शम्सी यंगस्टर्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया।जिसमे शम्सी स्मेशर्स ने 35 रनों से मैच जीता मैन आफ द मैच शम्सी स्मेशर्स के रज़ी अहमद को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।पाँचवां मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी पैराडाइस के बीच दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में खेला गया।शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बना पाए मैन आफ द मैच शम्सी पैराडाइस के हमजा अज़हर को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लिया।यह जानकारी साहिल रहमान द्वारा मिली है।

संवाददाता।आकाश