राज जिम एवं मिडास परिवार द्वारा सेमीफिनालय में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ।कानपुर।मिडास परिवार के बैनर तले 9 जनवरी को आयोजित होने वाले मिडास परिवार की चतुर्थ वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम फिनालय का सेमीफिनालाय 26 दिसंबर को साकेत नगर स्थित टेबल टॉक रेस्टोरेंट में राज जिम द्वारा सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा ने किया।प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक हुनर दिखाया।मॉडलिंग के जज़-अमन शिवहरे एवं शिखर कालरा,डांसिंग के जज-दिव्या कोहली और सिंगिंग में जज-आकांक्षा गुप्ता।एंकर के रूप मे अमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शहर के रोहित सोनकर,शशांक कुमार,अनिष्का द्विवेदी,अंजली पाण्डेय एवं मेधा पाल ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।डांसिंग मे सिमरन मिश्रा,दीपाली गुप्ता,प्रगति शर्मा,दिव्यांशी सिंह,संजना विश्वकर्मा,वैष्णवी गुप्ता,अभय सक्सेना आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं साथ ही कपल डान्स मे आरिका सेंगर एवं दिव्या ठाकुर ने सबका मन मोह लिया।वहीं मॉडलिंग में आकांक्षा शर्मा,सभावि अवस्थी,खुशी, मिनी,स्नेहा वर्मा,राधिका,दिशा सक्सेना,हिर्दयांशी, आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।इस मौके परमॉडलिंग के जज़ अमन शिवहरे एवं शिखर कालरा,डांसिंग के जज,दिव्या कोहली और सिंगिंग में जजआकांक्षा गुप्ता,एंकर के रूप मे अमन

आदि उपस्थित रहे।डायरेक्टर राज झा ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

संवाददाता।आकाश चौधरी