नवीन पेंशन के विरोध में 1 जनवरी को कैंडल मार्च

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में नवीन पेंशन के खिलाफ एक जनवरी को कस्बे के प्रमुख मार्गों पर नवीन पेंशन के खिलाफ 1 जनवरी शनिवार को छीपाबड़ौद में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। ब्लॉक ओपीएस प्रभारी भीमराज मीना एवं संयोजक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि नवीन पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 1 जनवरी शनिवार को प्रदेशभर के जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । इस संबंध में ब्लॉक के एनपीएस कर्मचारियों की एक बैठक गुरुवार को समेल पर आयोजित हुई । जिसमें छीपाबड़ौद में भी कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक प्रवक्ता नंदलाल केसरी एवं ब्लॉक मंत्री महेंद्र यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों पर लागू नवीन पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी एवं केंद्र सरकार का भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा । इस संबंध में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारियों को कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया गया है । कोषाध्यक्ष गणेश कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई एवं कैंडल मार्च के लिए जिम्मेदारियां दी गई । कैंडल मार्च 1 जनवरी को शाम 5.30 बजे बस स्टैंड के पास खेल मैदान से प्रारंभ होगा जो सुभाष सर्किल तक जाएगा। बैठक में सीताराम कृषि पर्यवेक्षक, लाखनसिंह गुर्जर व्याख्याता, गौरीशंकर बैरागी,नरेंद्र शर्मा अध्यापक, कौशल किशोर व्याख्याता, कैलाश चौधरी राधेश्याम मीना रामकैलाश हेमंत कुमार मीना अध्यापक नरेंद्रसिंह वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश कृषि पर्यवेक्षक सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद