प्रदेश मंत्री ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मानित

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षणेत्तर कर्मचारी चरणजीत सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें माल्यार्पण कर,अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सरदार चरणजीत सिंह की कर्तव्य परायणता का ही परिणाम है कि वे बेदाग होकर अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं संगठन में भी सक्रिय भागीदारी रही है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या गुरूप्रीत सिंह कौर ने उनकी निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की तारीफ की और कहा कि अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके प्रशांत तिवारी,सुरेंद्र कुमार,आशीष सिंह,अजीत सिंह,नागेश कुमार,रविंन्दर पाल सिंह,रश्मि गांधी,आत्मजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी