राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर। 31 दिसंबर को योगेन्द्र कुमार सिंह जिलाध्यक्ष एवं दिलीप कुमार सैनी महामंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.पवन कुमार तिवारी से भेंट कर शिक्षकों की समस्याओं को बिंदु वार रखा।जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों के हितों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख शासन द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार एवं अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र अपलोड होने की दशा में वेतन अवरुद्ध नहीं करने करने के सम्बन्ध अनुरोध किया।जिला बेसिक अधिकारी द्वारा संगठन को अवगत कराया कि सभी शिक्षक गण शासन के आदेशानुसार अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र अपलोड कर दें।संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को आश्वासन दिया कि सभी शिक्षक गण आपके आदेश का पालन करेंगे।किसी भी शिक्षक का वेतन अवरुद्ध नहीं करने के लिए संगठन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.