उपसरपंच ने बुलाई वार्ड पंचों की बैठक ग्राम पंचायत देवरी जोध

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद उपखंड क्षेत्र के देवरी जोध ग्राम पंचायत में उपसरपंच ममता बाई गुर्जर ने वार्ड पंचों की आपात बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता, भारतीय किसान संघ छिपाबड़ोद के मीडिया प्रभारी व ग्राम पंचायत देवरी जोध के वार्ड पंच उपेंद्र धाकड़ ने की । बैठक में सभी वार्ड पंचों ने अपनी अपनी राय रखी और साथ ही धाकड़ ने कहा है कि जब से सभी वार्ड पंच निर्वाचित हुए हैं तब से लेकर आज तक विकास कार्य हुए हैं उनका लेखा-जोखा नहीं है इसके लिए सभी वार्ड पंचों ने ग्राम विकास अधिकारी के नाम पत्र लिखकर जवाबदेही मांगी है पत्र सहायक सेक्रेटरी को दिया गया है जो ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराएंगे सभी वार्ड पंचों विकास अधिकारी को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। जनता हमसे कहती है आसपास की ग्राम पंचायतों में विकास हो रहा है हमारे ग्राम पंचायत में क्यों नहीं हो रहा है तो हमें जवाब देने के लिए कोई तथ्य कोई शब्द नहीं रहता है ऐसे में हम सभी वार्ड पंच की मांग करते हैं की पिछले 2 वर्षों से ग्राम पंचायत में कौन कौन से काम हुए हैं और कितना आय-व्यय हुआ आमजन तक इसकी सूचना हमारे द्वारा दी जा सके और ऐसे में धाकड़ ने संबोधित करते हुए सभी वार्ड पंचों को का है कि अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं।