उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर दिनांक 28-01-2020 को बांसी स्टैंड पर रविन्द्र कुमार पुत्र रामकिशुन साकिन रेहरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा यू0पी0-112 पर सूचना दी गई कि दो व्यक्तियों ने उसके साथ लूट कारित करते हुये 36000/- हजार रूपये छीन लिये है । उक्त सूचना का पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुये दिलीप कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर एवं राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को घटना के सम्बन्ध में जॉच करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता से मिलकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया । घटना स्थल के आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ करने एवं यूनियन बैंक के अन्दर/बाहर तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि रविन्द्र कुमार स्वेच्छा से दो व्यक्तियों के साथ यूनियन बैंक से बाहर आये है और स्वयं अपने पैसे उन दो व्यक्तियों को दिये है । सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के पश्चात शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार से दुबारा पूछताछ की गयी तो उन्होने यह स्वीकार किया कि लूट की घटना के सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस को झूठी सूचना दी है । शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार के लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0-39/2020 धारा 420 भादवि0 पंजीकृत किया गया है तथा शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार द्वारा पुलिस को लूट की झूठी सूचना एवं मदद के लिये आई पुलिस टीम को भ्रमित करने/तथ्य को छुपाने के कारण उनके विरूद्ध थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 40/2020 धारा 203 भादवि0 पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त नागरिकों से अपील की है पुलिस विभाग आपकी सेवा के लिये 24 घंटे सदैव तत्पर है किन्तु पुलिस को झूठी/गलत सूचनाऐं न दे।
रिपोर्ट अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.