महादेव हैंड्रम किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगदीश राय जी ने किया

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

सिरकोनी विकासखंड के हौज मुरारपुर में बुधवार को महादेव हैंड रन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ने फीता काटकर किया संदीप मिश्रा व सूरज यादव के द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ग्राम प्रधान भृगुनाथ सिंह चौहान का अजय यादव के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहाखेल से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है खेल खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहता है कमलाकांत पब्लिक कैरियर स्कूल के प्रबंधक संदीप मिश्रा ने कहा खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं सलीम खान ने कहा कि आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो आप उच्चतम शिखर पर पहुंच सकेंगे

उद्घाटन मैच कबूलपुर वह लालापुर की टीम के द्वारा खेला गया कबूलपुर की टीम ने 6 विकेट पर 81 रन बनाए वही लल्ला पुर की टीम 45 रन पर ही सभी विकेट खो दिए अंपायर रवि शंकर यादव जबकि कॉमेंटेटर ऋतिक पाठक रहे संचालन सर्विस दुबे ने किया इस मौके पर जय पाठक सिकंदर यादव जंग बहादुर यादव संदीप चौहान विकास यादव अरबाज खान अधिक संख्या में दर्शक लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर