पुलिस लाइन्स में रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट की फाइनल रिहर्सल परेड का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल निर्देशन में पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट की फाइनल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान परेड द्वारा मार्च पास्ट की कार्यवाही करते हुए मंच से गुजरने की कार्यवाही की गयी तत्पश्चात परेड द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण की गयी तथा धीमी चाल से मंच से गुजरने की कार्यवाही की गयी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय रहे एवं इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइंस हर्ष पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, आरटीसी प्रभारी सुखदेव, आरटीसी मेजर आफाक खां एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट