सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कैंप का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। 10 बच्चों के वैक्सीन लगवाकर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया । कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में आशा कार्यकत्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मंत्री जी ने आशा बहुओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किए एवं प्रमाण पत्र भी दिए। आपकी सेवा समाज को मिल रही है इस कार्य के लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हू। वैक्सीनेशन की समय ग्राम प्रधान के सहयोग से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हुआ उनको भी सम्मानित किया गया। आज के इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में लगभग 600 लोगों को विभिन्न योजनाओं तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई , जैसे- आयुष्मान गोल्डेन कार्ड , कन्या सुमंगला योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना , मानसिक स्वास्थ्य , कुपोषित बच्चों की जांच कोविड -19 एंटीजन सैंपलिंग आदि । स्वास्थ्य शिविर को सफल बननो हेतु विभिन्न सहयोगी संस्थानों जैसे चाइल्ड फंड , यूनीसेफ , उब्ल्यू . एच.ओ .. डा ० कंचन सिंह हास्पिटल राजापुर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । कैंप में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई मुख्य अतिथि राज्यमंत्री द्वारा शासन द्वारा संचलित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते आशा बहुओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया तथा आए हुए सभी लाभार्थियों को धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अधीक्षक डा उदय प्रताप सिंह , डा . विपिन कुमार सिंह , महेन्द्र सिंह , बी.पी.एम. राधेकृष्ण , डा ० संजय सिंह चौहान , आशीष रैकवार , समस्त सी . एच . ओ .. आशा , आंगनवाड़ी कार्यकत्री , ए.एन.एम. का सराहनीय योगदान रहा ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट