चिकित्सा सुविधा और पुरानी पेंशन पर चंदेल गुट करेगा बड़ा आन्दोलन:जिलामंत्री

दैनिककर्म भूमिउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को कैशलैस इलाज की घोषणा का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने कहा कि माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भी राज्य सरकार के अंतर्गत आते है और सरकार द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करते भी है।कोराेना महामारी में चुनाव करवाने से लेकर टीकाकरण अभियान में शिक्षकों ने जहां अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया,वहीं कई शिक्षकों को अपनी जान भी देनी पड़ी।भविष्य के भारत का निर्माण करने वाले बच्चों को शिक्षा का उजाला फैलाने वाले शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए।साथ ही पुरानी पेंशन की भी बहाली होनी चाहिए।जिससे वे रिटायर होने के बाद सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने आगे कहा कि यदि सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति उदासीनता का रहा तो संगठन शीघ्र ही एक बड़ा आन्दोलन शुरू करेगी,जो कानपुर से प्रारंभ होकर पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जायेगा।

संवाददाता।आकाश चौधरी