नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम रवाना

दैनिक कर्मभूमि।कानपुर।जमशेदपुर टाटा नगर में 3 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम और ऑफिसियल रवाना हो गए।यह जानकारी कानपुर पावरलिफ्टिंग सचिव सौरभ गौर दी उन्होंने बताया कि कानपुर के 22 खिलाड़ियों पुरुष और महिला का चयन सब जूनियर,जूनियर,सीनियर,मास्टर नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंग.उन्हें शुभआशीष देने के लिये उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग सचिव राहुल शुक्ला,राजेश दीक्षित,केऐस चौहान,मनीष मिश्रा,अभिलेख आदि लोग थे।

संवाददाता।आकाश चौधरी