उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली/लालगंज – रायबरेली जनपद के मशहूर फिजिशियन व मनोचिकित्सक डॉक्टर वी पी सिंह द्वारा आज लालगंज ब्लाक के उतरागौरी गाँव के झारखंडी माता मंदिर के प्रांगण में कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 रोगियों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुनकर उनका परीक्षण किया गया और दवाएँ वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में आये मानसिक उलझन से ग्रस्त रोगियों की काउंसलिंग की गई और सम्बंधित दवाओं का भी वितरण किया गया।
इसके अलावा डा. वी पी सिंह ने शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामीणों व रोगियों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने व कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित नियमों का पालन करने की अपील की। डा. वी पी सिंह व उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी को मास्क वितरण कर ओमीक्रान के खतरे को गंभीरता से लेकर साफ-सफाई को अपनाकर मास्क का प्रयोग करते रहने के प्रति जागरूक किया।
शिविर में फार्मासिस्ट कुलदीप, अभय, हरिकेश, जतिन, अजय, रामकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. वीपी पी सिंह ने कहा कि यहाँ हमारी जन्मभूमि है, यहाँ के बुजुर्गों, भाइयों, माताओं, बहनों के आशीर्वाद से हमको आज चिकित्सक के रूप में लोगों व समाज की सेवा करने का अवसर मिला है। हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के ग्रामीण आंचलिक स्थानों में रहने वाले नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व उचित उपचार मिल सके इसके लिए वह और उनकी पूरी टीम प्रतिबद्ध है।अभी लालगंज, सरेनी, डलमऊ ब्लाक क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है क्योंकि यहाँ के जागरूक युवा,नागरिक व जनप्रतिनिधि उनके संपर्क में हैं। आगे सम्पूर्ण जनपद में वह स्वास्थ्य सुविधाएं, परामर्श देने के लिए स्वास्थ्य
शिविरों की श्रृंखला आगे बढ़ाएंगे।डॉक्टर वी पी सिंह ने जनपद के लोगों से यह आह्वान किया कि उनकी जो योग्यता, क्षमता है उसके अनुरूप वह सदैव सभी के लिए उपलब्ध हैं अगर वह अपनी सेवाएं समाज के आखिरी पायदान तक पहुंचा पाते हैं तो यह उनके स्वयं के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
रिपोर्ट अनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.