दैनिककर्म भूमि।कानपुर।भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी भोजपुरी परिवार के साथ मिले दिल्ली में जाकर पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी से भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल और छठ पर पूर्णता अवकाश को लेकर ज्ञापन दिया।सांसद मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची शामिल करने की मांग करेंगे।संतोष गहमरी ने बताया कहा की भोजपुरी समाज के लोगों का एक सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री जी बनारस के सांसद है इसलिए हम भोजपुरी बांसी लोगों के मन में यह उम्मीद है कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही है और प्रधानमंत्री इसे पूरा करेंगे।गहमरी ने कहा कि अगर मांग पूरी न हुई तो भोजपुरी महासभा दिल्ली मे धरना देगे।इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ आनंद झा छोटे लाला अमित यादव भाई लाल धीरेंद्र पासवान प्रभात पाल विजय साहू अरविंद बेली अरविंद सिंह अन्य भोजपुरी महासभा के लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.